AAP Punjab: 400 मोहल्ला क्लीनिक का हुआ उद्घाटन, मुख्‍यमंत्री ने कहा- कोई फ्री की रेवड़ी नहीं दे रहे

AAP Punjab: 400 मोहल्ला क्लीनिक का हुआ उद्घाटन, मुख्‍यमंत्री ने कहा- कोई फ्री की रेवड़ी नहीं दे रहे
Arvind Kejriwal and Bhagwant Mann

पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज 400 नए मोहल्ला क्लीनिक शुरू किए हैं. इससे पहले 15 अगस्त 2022 को 100 क्लीनिकों का उद्घाटन हुआ था. इस मौके पर पंजाब के मुख्‍यमंत्री ने कहा कि, हमने चुनाव प्रचार में पंजाब के लोगों को गारंटी दी थी कि, सबका इलाज मुफ़्त कराएंगे. हम आज वो वादा पूरा करा रहे हैं. आज 500 मोहल्ला क्लीनिक हो गए हैं. अब तक 10 लाख लोग इलाज करा चुके हैं. 

आपको बता दें भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि, तेलंगाना (Telangana) में दिल्ली (Delhi) की तर्ज़ पर वहां 'बस्ती क्लीनिक' शुरू किए. हमें शिक्षा, स्वास्थ्य, और निवेश पर ध्यान देना है. हमने स्कूल ऑफ़ excellence शुरू किए. ये शहीदों की धरती है. हम लूट बंद कर रहे हैं और हर रोज़ भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही कर रहे हैं. पंजाब पर 3 लाख करोड़ का क़र्ज़ा चढ़ गया. पहले की सरकारों ने न अस्पताल (Hospital) बनाए न स्कूल (School) बनाए कहां गया जनता का पैसा? दिल्ली में बिजली, पानी, महिलाओं की बस में यात्रा मुफ़्त है फिर भी इतना क़र्ज़ा नहीं है. हम लोगों के टैक्स का पैसा उन्हें वापस कर रहे हैं, 'कोई फ्री की रेवड़ी नहीं दे रहे'. 

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, बीते दस महीनों से बहुत काम हो रहा है. थोड़ा-सा सब्र रखना, जो गारंटी दी है, वो 5 साल में पूरी करेंगे. पहले की सरकारों ने सब गड़बड़ कर रखा था. हमने पहला काम किया कि, बिजली फ्री कर दी. सिर्फ़ दो ही राज्य हैं, जहाँ बिजली मुफ़्त है. अब न हमारा कोई चाचा है न ताऊ है, जो भ्रष्टाचार करेगा वो जेल जायेगा।